पेशावर:
पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर में खचाखच भरी एक अदालत में एक आत्मघाती हमलावर ने सोमवार को खुद को उड़ा लिया, जिसमें कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 31 अन्य घायल हो गए। तालिबान ने इसे पंजाब प्रांत के गवर्नर सलमान तासीर के हत्यारे को फांसी पर लटकाने का बदला बताया है।
पुलिस ने बताया कि यह घटना खबर पख्तूनख्वा प्रांत में चारसद्दा जिले के शबकदर बाजार स्थित जिला अदालत के परिसर में हुई। जिला पुलिस अधिकारी सुहैल खालिद ने बताया कि विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों, छह महिलाओं और दो बच्चों समेत कम से कम 17 लोग मारे गए। मारी गईं छह महिलाओं में तीन महिला कांस्टेबल थीं। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों समेत 31 लोग घायल हो गए।
प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से अलग हुए संगठन जमातुल अहरार ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि तासीर के हत्यारे मुमताज कादरी को फांसी पर लटकाए जाने का बदला लेने के लिए इसे अंजाम दिया गया।
कादरी को 29 फरवरी को रावलपिंडी की एक जेल में फांसी पर लटका दिया गया था। दोषी करार देने के फैसले के खिलाफ उसकी अपील को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
पुलिस ने बताया कि यह घटना खबर पख्तूनख्वा प्रांत में चारसद्दा जिले के शबकदर बाजार स्थित जिला अदालत के परिसर में हुई। जिला पुलिस अधिकारी सुहैल खालिद ने बताया कि विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों, छह महिलाओं और दो बच्चों समेत कम से कम 17 लोग मारे गए। मारी गईं छह महिलाओं में तीन महिला कांस्टेबल थीं। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों समेत 31 लोग घायल हो गए।
प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से अलग हुए संगठन जमातुल अहरार ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि तासीर के हत्यारे मुमताज कादरी को फांसी पर लटकाए जाने का बदला लेने के लिए इसे अंजाम दिया गया।
कादरी को 29 फरवरी को रावलपिंडी की एक जेल में फांसी पर लटका दिया गया था। दोषी करार देने के फैसले के खिलाफ उसकी अपील को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं