विज्ञापन
This Article is From May 04, 2012

पाक में आत्मघाती हमला, 24 की मौत

इस्लामाबाद: पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के अशांत बाजौर कबाइली इलाके में एक किशोर आत्मघाती बम हमलावर ने भीड़भाड़ वाले बाजार में सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाकर हमला किया जिसमें कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और करीब 60 अन्य घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाजौर क्षेत्र के मुख्य शहर खार में गश्त के बाद सुरक्षाकर्मी एक दुकान पर एकत्र हुए थे और किशोर हमलावर ने उन्हें निशाना बनाकर अपनी आत्मघाती जैकेट में विस्फोट कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों में लेवीज मिलिशिया के स्थानीय प्रमुख सहित चार सदस्य तथा एक सरकारी अधिकारी भी शामिल है।

अधिकारियों ने बताया कि हमलावर ने लेवीज अधिकारियों को निशाना बनाया था जिसमें से एक को बहादुरी के लिए पदक मिला था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाक, Pakistan, आत्मघाती हमला, Suicide Attack