विज्ञापन
This Article is From May 04, 2012

पाकिस्तान में आत्मघाती हमले में 17 लोगों की मौत

इस्लामाबाद: पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के अशांत बाजौर कबाइली इलाके में शुक्रवार को एक किशोर आत्मघाती बम हमलावर ने भीड़भाड़ वाले बाजार में सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाकर हमला किया, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई और 42 अन्य घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने मीडिया को बताया कि बाजौर क्षेत्र के मुख्य शहर खार में गश्त के बाद सुरक्षाकर्मी एक दुकान पर एकत्र हुए थे और किशोर हमलावर ने उन्हें निशाना बनाकर अपनी आत्मघाती जैकेट में विस्फोट कर दिया। उन्होंने बताया कि कम से कम 42 घायल लोगों को पास के अस्पताल ले जाया गया। घायलों में से कई की हालत गंभीर है।

विस्फोट के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने बाजार को घेर लिया और अधिकारियों ने खार में कर्फ्यू लगा दिया। सुरक्षाकर्मियों ने जांच चौकियां स्थापित कर लोगों की तलाशी शुरू कर दी। टेलीविजन पर दिखाई गई फुटेज में शक्तिशाली विस्फोट की वजह से एक इमारत मलबे के ढेर में तब्दील नजर आई। लोग हाथों से मलबा हटाते दिखे। विस्फोट स्थल पर नोट, परिचय पत्र और जूते बिखरे नजर आए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावर की उम्र करीब 15 से 17 साल के बीच रही होगी। अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर उन्हें मानव अंग मिले। हमले की जिम्मेदारी किसी समूह ने नहीं ली है। हालांकि, इस तरह की घटनाओं को अक्सर पाकिस्तानी तालिबान अंजाम देता है। इससे पूर्व बाजौर एजेंसी के बार चमरकंद में गुरुवार को हुए एक बम विस्फोट में कम से कम चार लोग मारे गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान में आतंकी हमला, पाक में तालिबान का हमला, पाकिस्तान में विस्फोट, Terror Attack In Pakistan, Blast In Pakistan, Taliban Attack In Pakistan