विज्ञापन
This Article is From May 14, 2019

सूडान में शांति की कोशिशों के बीच एक मेजर और चार प्रदर्शनकारियों को मारी गोली, मौके पर मौत

खरतूम में सेना मुख्यालय के बाहर धरना स्थल पर मेजर और प्रदर्शनकारियों की हत्या की गई. हजारों प्रदर्शनकारी यहां डेरा डाले हुए हैं.

सूडान में शांति की कोशिशों के बीच एक मेजर और चार प्रदर्शनकारियों को मारी गोली, मौके पर मौत
सूडान में एक मेजर और चार प्रदर्शनकारियों की गोली मारकर हत्या
खरतूम:

सूडान में अस्थायी सरकार पर सत्तारूढ़ जनरलों और प्रदर्शनकारियों के बीच बातचीत में अहम कामयाबी मिलने के कुछ घंटों बाद राजधानी में चार प्रदर्शनकारियों और सेना के एक मेजर की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

इससे पहले महा अभियोजक कार्यालय से मिली जानकारी में कहा गया कि अपदस्थ राष्ट्रपति उमर उल बशीर पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान कई प्रदर्शनकारियों की हत्या का आरोप लगाया गया है. इन्हीं प्रदर्शनों की वजह से पिछले महीने उनके शासन का अंत हो गया था.

खरतूम में सेना मुख्यालय के बाहर धरना स्थल पर मेजर और प्रदर्शनकारियों की हत्या की गई. हजारों प्रदर्शनकारी यहां डेरा डाले हुए हैं.

VIRAL VIDEO: घुटनों पर बैठ, पोप ने एक-एक कर सभी नेताओं के चूमे पैर, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

सत्तारूढ़ सैन्य परिषद ने कहा कि खरतूम में धरना स्थल पर अज्ञात तत्वों ने गोलीबारी की जिसमें तीन सैनिक और कई प्रदर्शनकारी जख्मी भी हुए हैं.  

प्रदर्शन से संबंधित डॉक्टरों की एक समिति ने बाद में कहा कि तीन और प्रदर्शनकारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, लेकिन अभी स्पष्ट नहीं है कि उनका कत्ल धरना स्थल पर किया गया है.

विभिन्न प्रदर्शनकारियों के संगठन ‘अलायंस फॉर फ्रीडम एंड चेंज' ने कहा कि को हुई हिंसा सैन्य जनरलों के साथ बातचीत में मिली कामयाबी को बाधित करने की कोशिश है.

'राष्ट्रपति' ने मीडिया के सामने दिखा दिया अपना मतपत्र, कोर्ट ने लगाया हज़ारों का जुर्माना

इससे पहले, सैन्य जनरलों और प्रदर्शनकारियों के बीच असैन्य प्रशासन को सत्ता सौंपने को लेकर बातचीत में कामयाबी मिली थी.

इस बीच, सैन्य परिषद ने कहा बशीर का एक भाई सेना की हिरासत में नहीं है. हालांकि पहले बताया गया था कि उसे सेना ने अपनी हिरासत में ले लिया है.

सैन्य परिषद ने 17 अप्रैल को कहा था कि उसने बशीर के पांच में से दो भाइयों को हिरासत में ले लिया है.

इनपुट - आईएएएस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com