विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2014

स्थिति से निपटने के लिए कड़े फैसलों की जरूरत : नवाज शरीफ

इस्लामाबाद:

तालिबान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई शुरू करने की अटकलों के बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सोमवार को कहा कि मौजूदा हालात से निपटने के लिए 'सख्त फैसलों' की जरूरत है।

शरीफ ने अपनी पार्टी पीएमएल-एन के संसदीय दल के बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह टिप्पणी की।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'प्रधानमंत्री ने कहा कि हम एक असाधारण स्थिति का सामना कर रहे हैं और हालात की यह मांग है कि सख्त फैसले किए जाएं।' उन्होंने कहा, 'आतंकवाद और चरमपंथ को खत्म किए बिना हम पाकिस्तान को तेज विकास के रास्ते पर नहीं ले जा सकते। हम देश में शांति और स्थिरता लाने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे।'

बयान में सरकार की सैन्य कार्रवाई की योजना के बारे में कोई विवरण नहीं दिया गया है, हालांकि समाचार चैनल जियो न्यूज ने शरीफ के हवाले से खबर दी है कि तालिबान के साथ बातचीत पर सांसदों की राय लेनी जरूरी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तालिबान, सैन्य कार्रवाई, पाकिस्तान की सैन्य कार्रवाई, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, Taliban, Pakistan's Military Action, Prime Minister Nawaz Sharif
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com