विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2014

अमेरिका में तूफान से 400 उड़ानें रद्द

वाशिंगटन:

अमेरिका के न्यूयॉर्क इलाके में सोमवार को भारी हिमपात की वजह से तीन प्रमुख हवाईअड्डों से 400 से अधिक उड़ाने रद्द हो गईं हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, विमानों के परिचालन से जुड़ी वेबसाइट फ्लाइटअवेयर ने जानकारी दी कि सोमवार दोपहर तक लागार्डिया एयरपोर्ट से 177, जॉन एफ.केनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 75 और नेवार्क लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 188 उड़ानों को रद्द कर दिया गया।

नेशनल वेदर सर्विस ने न्यूयार्क शहर, लांग आईलैंड और न्यूजर्सी के अन्य इलाके में सर्दियों में आने वाले तूफान की आशंका जताई है। यहां 12-20 सेंटीमीटर हिमपात की संभावना है।

इलाके से जुड़े कई स्कूल बंद कर दिए गए हैं। न्यूयॉर्क सिटी डिपार्टमेंट ऑफ सेनीटेशन ने हिमपात की चेतावनी जारी की है और इसके कर्मचारी एहतियातन तैयारियों में जुट गए हैं।

सर्दियों के तूफान से देश के पूर्वोत्तर इलाके में बर्फ ही बर्फ नजर आ रहा है और इसने तापमान में तेज गिरावट की है, जिससे अमेरिकी के पूर्वी भाग में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, अमेरिका में तूफान, US, Storm In US
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com