विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2012

इस्रायल-फिलिस्तीन के बीच संघर्षविराम की पहल

इस्रायल के हमले में गाजा पट्टी में मृतकों की तादाद बढ़ता देख संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने संघर्षविराम की पहल की है। मून संघर्षविराम की कोशिश के तहत मिस्र के लिए रवाना हो गए हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मास्को/गाजा: इस्रायल के हमले में गाजा पट्टी में मृतकों की तादाद बढ़ता देख संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने संघर्षविराम की पहल की है। मून संघर्षविराम की कोशिश के तहत मिस्र के लिए रवाना हो गए हैं।

फिलीस्तीन द्वारा इस माह की शुरुआत में इस्रायल पर किए गए राकेट हमले के जवाब में इस्रायल की ओर से गाजा पट्टी पर लगातार छठे दिन समुद्र से और हवाई हमले जारी रहे। फिलीस्तीन की आबादी करीब 17 लाख है।

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस्रायल द्वारा 14 नवंबर से शुरू की गई सैन्य कार्रवाई में अब तक 91 फिलीस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है जिसमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं। मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को 25 लोगों की मौत हो गई जिसमें तीन बच्चे शामिल हैं।   

उल्लेखनीय है कि गाजा पर सत्ताधारी हमास इस्लामिक ग्रुप की ओर से 14 नवंबर को किए गए राकेट हमले में तीन इस्रायली नागरिक मारे गए थे।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय समुदाय की ओर से संघर्षविराम की अपील के बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून मिस्र के राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी से काहिरा में मिलने वाले हैं।

मुर्सी उस मुस्लिम ब्रदरहुड आंदोलन के सदस्य हैं जिसने हमास को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। मुर्सी ने पिछले सप्ताह चेतावनी दी थी कि मिस्र इस तरह गाजा को अकेला नहीं छोड़ सकता।

फिलीस्तीन में हमास संचालित सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस्रायल के हमले में मरने वालों की संख्या 91 पहुंच गई है, जबकि 700 लोग इस हमले में घायल हुए हैं। इनमें 200 बच्चे भी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Israel, इस्रायल, फिलिस्तीन, संघर्षविराम की पहल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com