विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2015

श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने रिश्तों में तल्खी पैदा करने वाला बयान दिया

श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने रिश्तों में तल्खी पैदा करने वाला बयान दिया
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रीलंका दौरे से महज एक हफ़्ते पहले श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने रिश्तों में तल्खी पैदा करने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर भारतीय मछुआरे सीमा पार करते हैं तो उन्हें गोली मार दी जाएगी।

एक तमिल न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में विक्रमसिंघे कहा कि श्रीलंका की सीमा में आए भारतीय मछुआरों पर अगर श्रीलंकाई नौसेना फ़ायरिंग करती है तो इसमें कुछ भी ग़लत नहीं है।

ऐसा कर नौसेना सिर्फ़ क़ानून का पालन कर ही है। मोदी के दौरे से पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज श्रीलंका में हैं। यहां वह प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से भी मिलेंगी, जिसमें यह मुद्दा उठाया जा सकता है।

अभी हाल ही में श्रीलंका के राष्ट्रपति सीरीसेना भारत आए थे। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते हुए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, श्रीलंका भारत संबंध, प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे, भारतीय मछुआरे, सुषमा स्वराज, Prime Narendra Modi, Srilankan President Sirisena, Srilankan PM Ranil Vikramsinhe, Indian Fishermen, Sushma Swaraj
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com