विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2016

दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति पार्क ग्वेन हे ने अपने दस वरिष्ठ सचिवों से कहा- 'इस्‍तीफा दो'

दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति पार्क ग्वेन हे ने अपने दस वरिष्ठ सचिवों से कहा- 'इस्‍तीफा दो'
फाइल फोटो...
सोल: दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति पार्क ग्वेन हे ने इन आरोपों की जांच के चलते अपने दस वरिष्ठ सचिवों को इस्तीफा देने का आदेश दिया है कि उन्होंने (पार्क ने) अपने एक पुराने मित्र तथा एक धार्मिक गुट के नेता को देश के महत्वपूर्ण मामलों में हस्तक्षेप करने दिया.

अगले साल होने वाले चुनावों से पहले आरोपों के चलते राष्ट्रपति की स्थिति और अधिक कमजोर हो सकती है. आरोपों के मद्देनजर सोल में सरकारी विरोधी प्रदर्शनों की योजना बनाई गई है और इसके ठीक एक दिन पहले पार्क के कार्यालय ने यह घोषणा की है.

पार्क ने मंगलवार को लंबे समय की दोस्त चोई सून-सी को अपने भाषण का संपादन करने देने की बात स्वीकार की थी, जिसके बाद उनसे उनके कार्यालय के पदाधिकारियों के फेरबदल की मांग ने जोर पकड़ लिया. टेलीविजन पर उनके माफी मांगने के बाद राष्ट्रीय सूचना को लेकर उनके कुप्रबंधन की काफी आलोचना हुई थी और इसे पारदर्शिता की कमी के रूप में देखा गया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दक्षिण कोरिया, पार्क ग्वेन हे, वरिष्ठ सचिव, सोल, South Korea, Park Guen-hye, Senior Secretaries
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com