विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2015

दक्षिण कोरिया में मर्स मामलों की संख्या 145 हुई

दक्षिण कोरिया में मर्स मामलों की संख्या 145 हुई
सियोल: दक्षिण कोरिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को मिडिल ईस्ट रेस्परेटरी सिंड्रोम (मर्स) के सात नए मामले दर्ज किए। इसके साथ ही इस जानलेवा संक्रमण पीड़ितों की संख्या 145 हो गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इन इन नए मामलों में से चार लोगों को यह संक्रमण सियोल स्थित सैमसंग मेडिकल सेंटर में भर्ती 14वें मरीज के चलते हुआ।

सैमसंग अस्पताल में इस संक्रमण से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 72 हो गई है।

इससे अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की टीम ने एक सप्ताह के ऑन-साइट निरीक्षण के बाद शनिवार को इस बीमारी को 'व्यापक और पेचीदा' करार दिया।

टीम ने कहा कि मर्स के संबंध में मौजूदा सरकार के ऐहतियाती कदमों का 'सही असर' दिखने में अभी कुछ सप्ताह लगेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दक्षिण कोरिया, मर्स, South Korea, Mers