विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2020

चंद अमीर देशों में बसती है दुनिया की 13 फीसदी आबादी, लेकिन खरीद ली 50 फीसदी कोरोना वैक्सीन : रिपोर्ट

गैर-सरकारी संगठन ने मौजूदा समय में परीक्षण के अंतिम दौर से गुजर रहे पांच वैक्सीन की उत्पादक कंपनियां, फार्मास्यूटिकल्स और खरीदार देशों के बीच हुए सौदों का विश्लेषण किया है.

चंद अमीर देशों में बसती है दुनिया की 13 फीसदी आबादी, लेकिन खरीद ली 50 फीसदी कोरोना वैक्सीन : रिपोर्ट
वाशिंगटन:

पूरी दुनिया की 13 फीसदी आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाले धनी देशों के एक समूह ने भविष्य में आने वाले कोरोना वायरस (Coronavirus) के टीकों का 50 फीसदी से ज्यादा खुराक खरीद लिए हैं. ऑक्सफैम की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. एनालिटिक्स कंपनी एयरफिनिटी द्वारा एकत्र किए गए आंकड़ों के आधार पर गैर-सरकारी संगठन ने मौजूदा समय में परीक्षण के अंतिम दौर से गुजर रहे पांच वैक्सीन की उत्पादक कंपनियां, फार्मास्यूटिकल्स और खरीदार देशों के बीच हुए सौदों का विश्लेषण किया है.

इस रिपोर्ट के बाद ऑक्सफैम अमेरिका के रॉबर्ट सिल्वरमैन ने कहा, "जीवन रक्षक वैक्सीन की पहुंच इस बात पर निर्भर नहीं होनी चाहिए कि आप कहां रहते हैं या आपके पास कितना पैसा है." उन्होंने कहा, "एक सुरक्षित और प्रभावी वैक्सीन का विकास और अनुमोदन महत्वपूर्ण है, लेकिन उतना ही महत्वपूर्ण यह भी सुनिश्चित करना है कि टीके सभी के लिए उपलब्ध हों और सस्ती हों क्योंकि कोविड -19 सिर्फ एक जगह नहीं बल्कि हर जगह है."

क्या भाभीजी का पापड़ खाकर इतने लोग कोरोना से हुए ठीक? संसद में संजय राउत का तंज

जिन पांच टीकों का विश्लेषण किया गया है, उनमें एस्ट्राजेनेका, गामालेया/ स्पुतनिक, मॉडर्न, फाइजर और सिनोवैक के वैक्सीन हैं.

ऑक्सफैम ने इन पांचों वैक्सिन उत्पादकों की कुल संयुक्त उत्पादन क्षमता की गणना 5.9 बिलियन खुराक की है.  यह 3 बिलियन लोगों के लिए ही पर्याप्त है क्योंकि प्रति व्यक्ति वैक्सीन की दो खुराक दिए जाने की संभावना है. सप्लायर्स कंपनियों ने 5.3 बिलियन वैक्सीन खुराक के लिए डील किए हैं. इनमें से 2.7 बिलियन (51 फीसदी) खुराक की डील सिर्फ चंद विकसित और अमीर देशों ने की है, जहां दुनिया की मात्र 13 फीसदी आबादी बसती है.

COVID-19 के एक दिन में सबसे ज़्यादा 97,894 केस, देश में एक्टिव मामले पहली बार 10 लाख के पार

इन देशों में अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोपीय यूनियन, ऑस्ट्रेलिया, हॉन्गकॉन्ग और मकाऊ, जापान, स्विटजरलैंड और इजरायल शामिल है.

वीडियो: Oxford-AstraZeneca वैक्सीन के तीसरे फेज के ट्रायल पर रोक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com