विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2011

अमेरिका में सोमालियाई लुटेरे को 33 साल की सजा

न्यूयॉर्क: वर्ष 2009 में एक अमेरिकी पोत को अगवा करने के मामले में सोमालियाई लुटेरे अब्दीवाली अब्दीकादिर मुसे को अमेरिका की एक अदालत ने बुधवार को 33 साल नौ महीने कैद की सजा सुनाई। समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक मैनहट्टन की एक जिला अदालत में अभियोजन पक्ष के वकील ने मुसे के लिए अधिकतम 34 साल कैद की सजा की मांग की थी। अभियोजन पक्ष के वकील ने कहा कि मुसे अगवा किए गए पोत के चालक दल के सदस्यों और कप्तान के साथ काफी निर्दयता से पेश आया था। अमेरिकी पोत 'मास्र्क अलाबामा' से अल्बानिया में जरूरतमन्दों को राहत सामग्री ले जाई जा रही थी। अमेरिकी नौसेना की कार्रवाई के बाद अप्रैल 2009 में पोत को मुक्त करा लिया गया। इस कार्रवाई में कुछ लुटेरे भी मारे गए थे और मुसे को पांच अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोमालिया, लुटेरे, 33 साल, कैद