होनीआरा (सोलोमन आइलैंड):
सोलोमन आइलैंड के निकट शनिवार को 6.9 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए, लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है और सुनामी की चेतावनी भी जारी नहीं की गई है। अमेरिकी भू-गर्भ सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप स्थानीय समयानुसार अपराह्न तीन बजकर 16 मिनट पर और भारतीय समयानुसार सुबह नौ बजकर 46 मिनट पर 81 किलोमीटर की गहराई में आया। इसका केंद्र होनीआरा से दक्षिण-पूर्व में 171 किलोमीटर की दूरी पर था। द्वीप के निवासियों ने कहा कि उन्हें तगड़ा झटका महसूस हुआ, लेकिन आपात सेवाओं द्वारा कहा गया कि नुकसान होने की तुरंत कोई खबर नहीं मिली है। हालांकि, द्वीप के बाहरी क्षेत्रों से अभी रिपोर्टें नहीं मिली हैं। सोलोमन आइलैंड पैसिफिक रिंग ऑफ फायर पर मौजूद है, जो भूकंप के लिहाज से काफी सक्रिय है और यहां अक्सर झटके महसूस किए जाते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भूकंप, सुनामी, सोलोमन द्वीप