न्यूयॉर्क:
संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र से इतर विदेशमंत्री एसएम कृष्णा और अमेरिकी विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन के बीच होने वाली बैठक में अमेरिका द्वारा वीजा फीस बढ़ाये जाने का मामला उठ सकता है। इस बढ़ोतरी से कई भारतीय आईटी कंपनियों को नुकसान हुआ है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारत ने अमेरिका के साथ ‘लगातार’ वीजा फीस बढ़ाये जाने का मुद्दा उठाया है और कृष्णा तथा हिलेरी के बीच बातचीत के दौरान यह मुद्दा उठेगा।
अमेरिका ने सीमा सुरक्षा कानून के तहत वर्ष 2010 में वीजा फीस बढ़ा दिया था ताकि मैक्सिको से लगी अपनी सीमा की सुरक्षा में बढ़े खर्च को पूरा किया जा सके।
कई शीर्ष भारतीय कंपनियां-टीसीएस, इन्फोसिस, विप्रो और महिंद्रा सत्यम-अमेरिका के इस कदम से प्रभावित हुई हैं और शीघ्र ही भारत इस मुद्दे पर अमेरिका से विश्व व्यापार संगठन में परामर्श करेगा।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारत ने अमेरिका के साथ ‘लगातार’ वीजा फीस बढ़ाये जाने का मुद्दा उठाया है और कृष्णा तथा हिलेरी के बीच बातचीत के दौरान यह मुद्दा उठेगा।
अमेरिका ने सीमा सुरक्षा कानून के तहत वर्ष 2010 में वीजा फीस बढ़ा दिया था ताकि मैक्सिको से लगी अपनी सीमा की सुरक्षा में बढ़े खर्च को पूरा किया जा सके।
कई शीर्ष भारतीय कंपनियां-टीसीएस, इन्फोसिस, विप्रो और महिंद्रा सत्यम-अमेरिका के इस कदम से प्रभावित हुई हैं और शीघ्र ही भारत इस मुद्दे पर अमेरिका से विश्व व्यापार संगठन में परामर्श करेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं