विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2012

बस घटना के सभी यात्री सुरक्षित : ब्रिटेन पुलिस

बस घटना के सभी यात्री सुरक्षित : ब्रिटेन पुलिस
लंदन: सुरक्षा बलों ने एक बस में संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर मध्य इंग्लैंड के एक हाईवे के बड़े हिस्से को बंद कर दिया लेकिन बाद में पुलिस ने बताया कि वहां सबकुछ सुरक्षित है और किसी संदिग्ध को हिरासत में नहीं लिया गया है।

पुलिस ने यह भी कहा कि यह घटना आतंकवाद से संबंधित नहीं थी। स्टैफोर्डशायर पुलिस ने बताया कि उसे एक बहुत ही जिम्मेदार नागरिक की ओर से सूचना मिली थी और उन्होंने जांच पूरी होने तक सूचना को बहुत ही गंभीरता से लिया।

पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘मौके पर मौजूद यात्रियों को और उस वक्त हाईवे पर मौजूद लोगों को कोई खतरा नहीं है। हम किसी को भी संदिग्ध नहीं मान रहे हैं।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
London Olympics, Terrorists Arrested, लंदन ओलिंपिक, आतंकवादी गिरफ्तार, Suspected Arrested, संदिग्ध गिरफ्तार