विज्ञापन
This Article is From May 28, 2015

चीन में 10 में से छह डॉक्टरों से होती है गाली गलौज

चीन में 10 में से छह डॉक्टरों से होती है गाली गलौज
Generic Image
बीजिंग: चीन में 10 में तकरीबन छह डॉक्टरों के साथ उनके मरीज गाली गलौज करते हैं और 64 फीसदी डॉक्टर नहीं चाहते कि उनकी अगली पीढ़ी चिकित्सा पेशा अपनाए।

चाइनीज मेडिकल डॉक्टर एसोसिएशन की रायशुमारी के मुताबिक पिछले साल 12,600 डॉक्टरों में से करीब 13.7 प्रतिशत को उनके मरीजों ने जख्मी कर दिया।

शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने सरकारी ‘पीपुल्स डेली’ की ओर से करायी गयी रायशुमारी का हवाला देते हुए कहा है कि इस तरह के झगड़ों में कुछ डॉक्टरों की मौत भी हो चुकी है जिससे डॉक्टर-मरीज के बीच के विवादों के बारे में जोर शोर से चर्चा चल रही है।

सर्वेक्षण में डॉक्टरों पर काम के बोझ का भी उल्लेख किया गया है। 32.69 प्रतिशत डॉक्टर प्रति सप्ताह 60 घंटे से ज्यादा काम करते हैं जबकि 40 घंटे काम करने का ही प्रावधान है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, डॉक्‍टर, गाली गलौज, चाइनीज मेडिकल डॉक्टर एसोसिएशन, Chinese Doctors, Verbally Abused, Chinese Medical Doctor Association
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com