विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2015

ब्रिटेन में चोर ने सिख दुकानदार के सिर पर किया वार, पगड़ी ने की हिफाजत

ब्रिटेन में चोर ने सिख दुकानदार के सिर पर किया वार, पगड़ी ने की हिफाजत
प्रतीकात्मक तस्वीर
लंदन: ब्रिटेन में एक चोर ने 42 साल के एक सिख दुकानदार के सिर पर शराब की बोतल से वार कर दिया, लेकिन उसकी मोटी पगड़ी ने उसे बचा लिया।

गुरपाल सिंह ने कहा कि चोर ने उसके सिर पर 19 पाउंड वजन की बोतल दे मारी लेकिन पगड़ी ने उसका सिर बचा लिया। नॉटिंघम पोस्ट की खबर के अनुसार सिंह ने कहा, 'मेरे सिर पर पगड़ी थी और जब बोतल टूटी तब उसने मुझे बचा लिया। इसके बिना मेरे सिर कट-फट जाता और मैंने इसके बाद ईश्वर का शुक्रिया अदा किया।'

रोनाल्ड रिचर्डसन नाम के चोर को हमले के लिए जेल की निलंबित सजा दी गई। सिंह के सिर पर चोट के निशान हैं और सूजन हो गई है। रिचर्डसन ने शराब की बोतल के लिए पैसे दिए थे, लेकिन उसने चुपके से अपनी थली में कुछ चॉकलेट बार डाल लिए थे। सिंह ने उससे चॉकलेट बार के लिए सात पाउंड देने के लिए कहा था।

49 साल के रिचर्डसन को 16 हफ्ते की जेल की सजा दी गई, जिसके अनुपालन पर एक साल की रोक लगा दी गई। उसने सिंह को धमकाने और मारने की बात स्वीकारी। उससे सिंह को 200 पाउंड का मुआवजा देने के लिए कहा गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिटेन, सिख दुकानदार, पगड़ी ने बचाई जान, गुरपाल सिंह, Britain, Sikh, Turban, Gurpal Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com