विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2014

जापान चुनाव : कम मतदान के बीच फिर से चुने गए आबे

जापान चुनाव : कम मतदान के बीच फिर से चुने गए आबे
फाइल फोटो
टोक्यो:

जापान में आज हुए मध्यावधि आम चुनाव में शिंजो आबे को बहुत आसानी से जीत हासिल हुई।

आबे ने इस चुनाव को अपनी आर्थिक नीतियों पर जनमत संग्रह बताया था। हालांकि पहले दो वर्ष की उनकी आर्थिक सफलताएं अब क्षीण पड़ गई हैं और देश फिलहाल मंदी की चपेट में है।

हालांकि चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह की कमी और देश के ज्यादातर हिस्सों में बर्फबारी के कारण मतप्रतिशत बहुत कम रहा और ऐसे में आबे के लिए 'एबेनॉमिक्स' के लिए मंजूरी पाना कठिन होगा। जापानी अर्थव्यवस्था को ठीक करने की अपनी प्रमुख योजना 'एबेनॉमिक्स' के लिए वह बड़ा जनादेश चाह रहे थे।

मतदान समाप्त होने के कुछ ही देर बाद मीडिया में आए सर्वेक्षणों में दिखाया गया कि आबे की सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी और उनके कनिष्ठ सहयोगी कोमीतो को दो तिहाई बहुमत से जीत मिली है। इस जीत के साथ संसद के निचले सदन में उन्हें बहुतम हासिल हो जाएगा और वह ऊपरी सदन को दरकिनार कर अपने फैसले लागू कर सकेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जापान, शिंजो आबे, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे, एबेनॉमिक्स, Japan, Japan Election, Shinzo Abe
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com