बैंकॉक:
यिंगलक शिनावात्रा शुक्रवार को थाईलैंड की पहली महिला प्रधानमंत्री बन गईं। शिनावात्रा के नेतृत्व में फेउ थाई पार्टी ने एक महीना पहले संपन्न हुए चुनावों में विजय हासिल की थी। शिनावात्रा थाईलैंड की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री हैं। पेशे से व्यवसायी शिनावात्रा (44) को 500 सदस्यों वाली संसद में 296 मत मिले। वह पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा की बहन हैं, जिनकी सरकार का सेना ने 2006 में तख्ता पलट दिया था। थाकसिन इस वक्त दुबई में निर्वासित जीवन जी रहे हैं। उनपर अधिकारों के दुरुपयोग का आरोप है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार शिनावात्रा उम्मीद कर रही हैं कि राजा भूमिबोल अदुल्यादेज पार्टी कार्यालय पर आयोजित विशेष समारोह में नियुक्ति सम्बंधी पत्र देंगे। शिनावात्रा को हालांकि राजनीति का कोई विशेष अनुभव नहीं है। अपनी जीत के बाद उन्होंने कहा, "मेरे पिताजी राजनीतिज्ञ थे और इसलिए मेरे भाई राजनीति में गए। इसलिए मैं राजनीति को बचपन से जानती हूं।" शिनावात्रा का जन्म 27 जून 1967 को थाईलैंड के च्याइंगमाई प्रांत में हुआ था। अमेरिका के केंटुकी विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में परास्नातक करने के बाद उद्योग जगत में अपना करियर शुरू किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शिनावात्रा, थाईलैंड, महिला, प्रधानमंत्री