विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2016

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता इस्राइल के पूर्व राष्ट्रपति शिमोन पेरेज़ का 93 वर्ष की आयु में निधन

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता इस्राइल के पूर्व राष्ट्रपति शिमोन पेरेज़ का 93 वर्ष की आयु में निधन
येरूशलम: इस्राइल के पूर्व राष्ट्रपति तथा नोबेल शांति पुरस्कार विजेता शिमोन पेरेज़ का दिल का दौरा पड़ने के लगभग दो सप्ताह बाद बुधवार को निधन हो गया. यह जानकारी उनके निजी चिकित्सक ने समाचार एजेंसी एएफपी को दी.

रफी वालदेन, जो शिमोन पेरेज़ के दामाद भी हैं, ने एएफपी को बताया कि 93-वर्षीय शिमोन का निधन रात 3:00 बजे (जीएमटी के अनुसार मध्यरात्रि) हुआ. उन्होंने इसके अतिरिक्त कोई जानकारी नहीं दी, परंतु बताया कि जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी.

शिमोन पेरेज़ 13 सितंबर से तेल अवीव के निकट एक अस्पताल में भर्ती थे, जहां उन्हें आंतरिक रक्तस्राव के बाद तबीयत खराब होने पर लाया गया था.

शिमोन पेरेज़ को वर्ष 1994 में अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के कार्यकाल के दौरान इस्राइल और फिलस्तीन के बीच हुई ओस्लो संधि में अहम भूमिका निभाने के लिए इस्राइल के तत्कालीन प्रधानमंत्री इत्ज़हाक राबिन तथा फिलस्तीनी नेता यासिर अराफात के साथ संयुक्त रूप से नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया था. शिमोन पेरेज़ वर्ष 1948 में इस्राइल के गठन के वक्त भी सक्रिय में और कुल मिलाकर दो बार प्रधानमंत्री तथा एक बार राष्ट्रपति पद पर बैठे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिमोन पेरेज, शिमोन पेरेस, शिमोन पेरेज़, इस्राइल के राष्ट्रपति, नोबेल शांति पुरस्कार, शिमोन पेरेज का निधन, शिमोन पेरेज का देहावसान, Shimon Peres, Shimon Peres Dies, Nobel Laureate Dies, Israel Ex-president
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com