विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2013

हाफिज सईद के मुद्दे पर ओबामा को कोई भरोसा नहीं दिया शरीफ ने

हाफिज सईद के मुद्दे पर ओबामा को कोई भरोसा नहीं दिया शरीफ ने
फाइल फोटो : ओबामा से मुलाकात करते शरीफ
वाशिंगटन:

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने 26 नवंबर, 2008 को मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के खिलाफ कोई कार्रवाई करने के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को कोई आश्वासन नहीं दिया। उनसे इस बारे में ओबामा ने सवाल किए थे।

सूत्रों ने बताया कि ऐसा समझा जाता है कि 23 अक्टूबर को व्हाइट हाउस में ओबामा से मिलने के बाद और एंड्रयू वायुसैनिक अड्डे से रवाना होने से पहले शरीफ ने अपने निकट सहयोगियों से कहा था कि वह सईद के मसले पर 'अपनी बात पर अडिग रहे' और 'किसी दबाव में नहीं आए'।

शरीफ की बैठकों के बारे में जानकारी रखने वाले एक अन्य सूत्र ने कहा कि ओबामा प्रशासन इस बात को जानता है कि सईद जैसे आतंकवादियों की सैन्य प्रतिष्ठान से निकटता के मद्दनेजर उनके खिलाफ कड़े कदम उठाने के संबंध में नए प्रधानमंत्री को किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

एक अन्य सूत्र ने पीटीआई से कहा कि ओबामा स्वयं मुंबई हमलों के अपराधियों को सजा दिलाना चाहते हैं। इन हमलों में छह अमेरिकी नागरिक भी मारे गए थे। सूत्र ने बताया कि समझा जाता है कि शरीफ को 'संदेह का लाभ' दिया गया। सूत्रों ने बताया कि ओबामा ने सईद के मसले को काफी मजबूती से उठाया था, लेकिन उन्हें पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से 'कोई आश्वासन' नहीं मिला।

उन्होंने बताया कि ऐसा समझा जाता है कि शरीफ ने जमात उद दावा के प्रमुख सईद से संबंधित संगठनों समेत पंजाब के कट्टरपंथी संगठनों के साथ संबंधों और समर्थन के मद्देनजर सईद के मसले पर अमेरिका को किसी तरह का आश्वासन नहीं दिया।

सईद अमेरिका के सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों की सूची में है, लेकिन वह पाकिस्तान में खुलेआम घूमता है। सूत्रों ने बताया कि अमेरिका खासकर सईद और लश्कर-ए-तैयबा एवं जमात उद दावा जैसे आतंकवादी संगठनों की पाकिस्तान में गतिविधियों पर नजदीक से नजर रखे हुए है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हाफिज सईद, जमात-उद दावा, पाकिस्तान, नवाज शरीफ, बराक ओबामा, Hafiz Saeed, Nawaz Sharif, Barack Obama, Pakistan