विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2016

पाकिस्‍तान : पंजाब प्रांत के दिवंगत गवर्नर सलमान तासीर का अगवा बेटा पांच साल बाद मिला

पाकिस्‍तान : पंजाब प्रांत के दिवंगत गवर्नर सलमान तासीर का अगवा बेटा पांच साल बाद मिला
शहबाज तासीर का फाइल फोटो...
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के पूर्व गवर्नर सलमान तासीर के बेटे शहबाज तासीर को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मंगलवार को मुक्त करा लिया गया। लाहौर में 5 साल पहले अज्ञात बंदूकधारियों ने उनका अपहरण कर लिया था।

शहबाज तासीर को उनके पिता की हत्या के कुछ महीने बाद 26 अगस्त 2011 को लाहौर से उनके दफ्तर के पास से अगवा कर लिया गया था। उनके पिता सलमान तासीर की पंजाब के गवर्नर पद पर रहने के दौरान उनके सुरक्षाकर्मी मुमताज कादरी ने हत्या कर दी थी।

इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन के बयान में बताया गया है कि तासीर को आतंकरोधी विभाग और खुफिया एजेंसियों के संयुक्त अभियान में बलूचिस्तान प्रांत में कुचलक इलाके में मारे गए एक छापे के दौरान मुक्त कराया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एजाज घोराया ने इस बात की पुष्टि की है कि सुरक्षा एवं खुफिया अधिकारियों ने शाहबाज को क्वेटा शहर के बाहरी इलाके से बरामद किया। उन्होंने बताया कि वह फिलहाल सुरक्षित स्थिति में है और उसे जल्द ही लाहौर ले जाया जाएगा।

इस बात की चर्चा थी कि शहबाज को अगवा करने वाले उसे छोड़ने के लिए मुमताज कादरी और कुछ अन्य कैदियों की रिहाई की मांग कर रहे थे। (इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान तासीर, पाकिस्तान, पंजाब प्रांत, शहबाज तासीर, बलूचिस्तान, Shahbaz Taseer, Salmaan Taseer, Punjab Province In Pakistan, Baluchistan Province Of Pakistan, Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com