पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान अपनी जमीन को किसी युद्ध के लिए इस्तेमाल नहीं होने देगा. उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान अमेरिका और ईरान के बीच तनाव को कम करने में भूमिका निभाएगा.
कुरैशी ने तेहरान से आग्रह किया कि वह अमेरिका द्वारा जनरल सुलेमानी को मारने की प्रतिक्रिया में कोई कदम बढ़ाने से परहेज करे. पाकिस्तानी संसद के ऊपरी सदन सीनेट को संबोधित करते हुए कुरैशी ने सुलेमानी की हत्या की पृष्ठभूमि में क्षेत्रीय स्थिति और इस विषय पर पाकिस्तान की नीति का उल्लेख किया.
उन्होंने कहा, “पाकिस्तान की जमीन का इस्तेमाल किसी भी देश के खिलाफ नहीं किया जाएगा और पाकिस्तान किसी भी क्षेत्रीय संघर्ष का हिस्सा नहीं बनेगा.” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान किसी भी एकपक्षीय कार्रवाई के खिलाफ है और क्षेत्र में तनाव कम करने की भूमिका निभाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं