थाईलैंड के बहुत ही फेमस Mai Khao Beach (मैं खाओ बीच) पर तस्वीर लेने पर टूरिस्ट को मौत की सज़ा (Sentenced to DEATH) दी जा सकती है. वजह है यहां से गुज़रने वाले हवाई जहाज के साथ सेल्फी लेना. जी हां, पॉपुलर थाई बीच पर आने वाले टूरिस्टों को आगाह किया गया है कि अगर उन्होंने इस बीच के करीब से गुज़रने वाले प्लेन्स के साथ सेल्फी ली तो उन्हें सज़ा-ए-मौत दी जा सकती है.
शादी कर रहा था शख्स, तभी स्टेज पर शादी के जोड़े में पहुंच गई गर्लफ्रेंड और फिर...देखें VIRAL VIDEO
फुकेट इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Phuket International Airport) के डेप्युटी चीफ Wichit Kaeothaithiam ने कहा कि जल्द ही Mai Khao Beach (मैं खाओ बीच) के करीब सेल्फी लेना गैरकानूनी माना जाएगा.
वीडियो में देखें समुद्र किनारे सिर्फ कुछ ही ऊंचाई पर उड़ता एयरप्लेन...
Airplane landing at Mai Khao beach, #Phuket #Thailand pic.twitter.com/7cFwfSnyvT
— 井野 菊江 (@inkke1412) January 21, 2019
डेप्युटी चीफ ने इस ऐलान कि वजह बताते हुए कहा कि यहां से गुज़रने वाले प्लेन के साथ सेल्फी लेने से पायलट का ध्यान भटकता है.
आगे उन्होंने कहा कि रनवे के समीप समुद्र किनारे एक 'ऑफ लिमिट्स' सेफ्टी ज़ोन बनाया जाएगा. इसके अदंर टूरिस्ट्स को फोटो लेने की अनुमति नही होगी.
जहरीले पानी पर तैर रहा है ये पूरा Airport, अब तक लोगों से छिपा रखी थी बात
बता दें, Mai Khao Beach (मैं खाओ बीच) Hat Sai Khao नाम से भी जाना जाता है. ये बीच एयरपोर्ट से बहुत ही करीब है, जिस वजह से हवाई अड्डा और समुद्री किनारे का हिस्सा सेल्फी रनवे (Selfie Runway) नाम से पॉपुलर है.
VIDEO: अब एयरपोर्ट की तरह रेलवे स्टेशन भी होंगे सील, 20 मिनट पहले पहुंचना होगा जरूरी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं