विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2014

शीर्ष सीनेटर ने मोदी सरकार के 100 दिनों में भारत-अमेरिका संबंधों में प्रगति को सराहा

वाशिंगटन:

अमेरिका के एक शीर्ष सीनेटर ने नरेंद्र मोदी सरकार के पहले 100 दिन में भारत-अमेरिका संबंधों में प्रगति की सराहना की है और मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले इससे नई ऊर्जा और महत्वपूर्ण गति मिलेगी।

द्वीपक्षीय सीनेट इंडिया कॉकस के को-चेयर सीनेटर मार्क वार्नर ने कहा, इन पहले 100 दिनों के दौरान अमेरिका और भारतीय नेतृत्व को ठोस नतीजे के लिए साथ काम करते देख मैं खुश हूं।

वार्नर ने कहा, यह प्रदर्शित करते हुए कि हम वार्ता से आगे बढ़कर वास्तव में चीजों को कर सकते हैं, हम प्रधानमंत्री मोदी के इस महीने की अमेरिका यात्रा से पहले माहौल बनाने के लिए नई ऊर्जा और महत्वपूर्ण गति दे सकते हैं। इस सप्ताह व्हाइट हाउस ने घोषणा की थी कि राष्ट्रपति बराक ओबामा 29 और 30 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत-अमेरिका संबंध, नरेंद्र मोदी, अमेरिकी कांग्रेस, वाशिंगटन, मार्क वार्नर, Indo-Us Relations, Narendra Modi, US Congress, Washington
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com