विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2017

क्रिस्टोफर रे नए FBI चीफ बने, अमेरिकी सीनेट ने लगाई मुहर

क्रिस्टोफर रे पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के प्रशासन में न्याय विभाग में थे. वह कॉरपोरेट फ्रॉड की जांच में भी शामिल रह चुके हैं.

क्रिस्टोफर  रे नए FBI चीफ बने, अमेरिकी सीनेट ने लगाई मुहर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:

अमेरिकी सीनेट ने मंगलवार को क्रिस्टोफर रे के नाम पर मुहर लगा दी है. रे जेम्स कोमी की जगह लेंगे. जेम्स कोमी को डोनाल्ड ट्रंप ने 3 महीने पहले हटा दिया था. कोमी को वर्ष 2016 के राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप के अभियान और रूस की सरकार के बीच कथित मिलीभगत की जांच के बीच पद से हटाया गया था. क्रिस्टोफर रे के पक्ष में सीनेट में 92 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में सिर्फ 5 सीनेटरों ने ही वोट किया.   

यह भी पढ़ें : मैक्सिको के राष्ट्रपति बोले, मैंने नहीं की डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत

न्याय विग में सेवाएं दे चुके हैं रे
रे पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के प्रशासन में न्याय विभाग में थे. वह कॉरपोरेट फ्रॉड की जांच में भी शामिल रह चुके हैं. रे को ऐसे समय पर एफबीआई प्रमुख का पद मिला है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति पूर्व एफबीआई चीफ कॉमी के काम से काफी नाखुश थे. रे की नियुक्ति पर सीनेटर ऐमी क्लॉबचर ने कहा, यह इस पद पर नियुक्त होने के लिए एक कठिन समय है. जैसा हमें पता चला है कि पूर्व एफबीआई डायरेक्टर रूस पर जांच करने के कारण पद से हटाए गए. पूर्व अटॉर्नी जनरल को भी पद से हटा दिया गया था. इसके अलावा पिछले कुछ हफ्तों में सरकार ने कुछ अन्य महत्वपूर्ण पदों से भी लोगों की छुट्टी की है.

यह भी पढ़ें : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा, बेरोजगारी 17 वर्षों में सबसे कम

संचार निदेशक पर भी गिरी थी गाज
अभी दो दिन पहले ही एंथनी स्कारामूची को व्हाइट हाउस के संचार निदेशक के पद से हटा दिया गया था. जॉन केली के सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में शपथ लेने के कुछ देर बाद ही स्कारामूची को पद से हटाने का ऐलान हो गया. व्हाइट हाउस के मुताबिक, स्कारामूची का मानना है कि केली को अपने अधिकारों का इस्तेमाल करना चाहिए और उन्हें अपनी टीम खड़ी करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें :  डोनाल्‍ड ट्रंप के मीडिया चीफ एंथनी स्कारामूची को पद से हटाया गया

वीडियो देखें : डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से किया स्वागत



एंथनी स्कारामूची ने 21 जुलाई को ही व्हाइट हाउस के संचार निदेशक के रूप में पद संभाला था. रिपोर्टों के मुताबिक, जॉन केली चाहते थे कि स्कारामूची को संचार निदेशक के पद से हटाया जाए क्योंकि उन्हें लगता था कि स्कारामूची अनुशासित नहीं है और वह इस पद के योग्य नहीं है. 

(इनपुट भाषा से भी)

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com