प्रतीकात्मक फोटो
लंदन:
दो खोजकर्ताओं ने वर्ष 1945 में हंगरी से जर्मनी जाते वक्त लापता हुई एक रहस्यमयी नाजी ट्रेन का पता लगाने का दावा किया है। इसमें कुल 20 करोड़ डालर की बंदूकें, हीरे जवाहरात, पेंटिंग तथा अन्य मूल्यवान सामान लदा था।
पोलैंड और जर्मनी के इन व्यक्तियों ने ट्रेन खोज निकालने का दावा किया और वे खोजे गए सामान का दस प्रतिशत हिस्सा मांग रहे हैं। वर्ष 1945 में लापता हुई 150 मीटर लंबी ट्रेन बंदूकों, औद्योगिक उपकरणों, हीरे जवाहरात तथा अन्य कीमती वस्तुओं से लदी थी। ऐसा माना जाता है कि यह ट्रेन पर्वतीय लोवर सिलेसियान क्षेत्र में सियाज कैसल के पास एक सुरंग में घुसी लेकिन उसमें से कभी नहीं निकली। बाद में इस सुरंग को बंद कर दिया गया था।
पोलैंड और जर्मनी के इन व्यक्तियों ने ट्रेन खोज निकालने का दावा किया और वे खोजे गए सामान का दस प्रतिशत हिस्सा मांग रहे हैं। वर्ष 1945 में लापता हुई 150 मीटर लंबी ट्रेन बंदूकों, औद्योगिक उपकरणों, हीरे जवाहरात तथा अन्य कीमती वस्तुओं से लदी थी। ऐसा माना जाता है कि यह ट्रेन पर्वतीय लोवर सिलेसियान क्षेत्र में सियाज कैसल के पास एक सुरंग में घुसी लेकिन उसमें से कभी नहीं निकली। बाद में इस सुरंग को बंद कर दिया गया था।