विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2014

लापता मलेशिया एयरलाइंस के प्लेन के कुछ अंश दक्षिणी चीन सागर में मिलने की खबर

कुआलालंपुर:

मलेशिया एयरलाइंस के गायब हुए यात्री विमान की तलाश दक्षिणी चीन सागर में लगातार जारी है। ख़बर आ रही है कि यात्री विमान के कुछ अंश दक्षिणी चीन सागर में देखे गए हैं।

वियतनाम सरकार के मुताबिक विमान के संदिग्ध हिस्से विमान के दरवाज़े और विमान का पिछला हिस्सा हैं। वियतनाम सरकार ने विमान के संदिग्ध पुर्ज़ों की तस्वीर भी जारी की है।

रविवार को ही दक्षिणी चीन सागर में तेल की पट्टी नज़र आई थी जिसे विमान के समदंर में क्रैश होने का संकेत माना जा रहा था। वहीं, मलेशिया की सरकार ने चोरी के दो पासपोर्ट पर यात्रा कर रहे दो सवारियों की ख़बर आने के बाद आतंकी हमले के एंगल से इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

विमान में कुल 239 लोग सवार थे, जिनमें से पांच भारतीय मूल के भी थे।

फिलहाल मलेशिया, चीन, सिंगापुर, इंडोनेशिया, थाइलैंड के साथ अमेरिकी नौसेना भी तलाशी अभियान में जुटी हुई है। विमान की तलाश में 40 जहाज और 22 विमान लगातार जुटे हुए हैं।

इससे पहले रडार से हासिल डेटा से अनुमान लगाया जा रहा है कि लापता विमान ने मलेशिया की ओर वापस मुड़ने की कोशिश की होगी, लेकिन इसके अलावा कोई जानकारी नहीं मिली है।

माना जा रहा है कि हादसे के बाद विमान दक्षिणी चीन सागर में ही गिरा होगा, लेकिन अभी तक मलबा नज़र नहीं आया है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक वियतनाम के समुद्री तट के पास तेल की परत दिखाई दे रही है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

इस विमान में सवार यात्रियों की लिस्ट में दो नाम ऐसे मिले हैं, जिनके पासपोर्ट थाइलैंड में चोरी हो गए थे। ऐसे में इन दोनों यात्रियों की असली पहचान भी सवालों के घेरे में आ गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लापता मलेशियाई विमान, मलेशिया एयरलाइंस, दक्षिणी चीन सागर, Missing Malaysian Plane, Malaysian Airlines, South China Sea
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com