शंघाई सहयोग संगठन में भारत, पाकिस्तान, रूस, चीन समेत 8 देश सदस्य हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) , रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) , चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Xi Jinping) और शंघाई सहयोग संगठन (SCO Summit 2022) के अन्य सदस्य देशों के नेताओं ने यहां संगठन के वार्षिक शिखर सम्मेलन में क्षेत्रीय सुरक्षा की स्थिति और व्यापार एवं संपर्क बढ़ाने के तरीकों पर शुक्रवार को विचार-विमर्श किया. SCO संगठन के देश दुनिया की 40 प्रतिशत जनसंख्या और 30 प्रतिशत वैश्विक जीडीपी का प्रतिनिधित्व करते हैं.
5. SCO का अध्यक्ष बनने पर चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने भारत को दी बधाई. चीन ने कहा है कि SCO के अध्यक्ष भारत की अगले साल शिखर सम्मेलन आयोजित करने में मदद करेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं