विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2017

ब्रिटेन बर्फबारी से बेहाल, सड़क और हवाई मार्ग बाधित, स्कूल बंद

यूरोप के सबसे बड़े हवाई अड्डे हीथ्रो ने चेताया कि कुछ उड़ान रद्द होंगी, क्योंकि रविवार की बर्फबारी के कारण जिन उड़ानों की रवानगी में देरी हुई उन्हें रवाना किया जा रहा है.

ब्रिटेन बर्फबारी से बेहाल, सड़क और हवाई मार्ग बाधित, स्कूल बंद
ब्रिटेन में तापमान शून्य से 11.6 सेल्सियस तक नीचे गिर जाने के कारण सैकड़ों स्कूल बंद रहे.
लंदन: ब्रिटेन में बर्फबारी और सर्द मौसम यात्रियों के लिए अब भी परेशानी का सबब बना हुआ है, क्योंकि इस वजह से हवाई, रेल और सड़क मार्ग बाधित है. रात का तापमान शून्य से 11.6 सेल्सियस तक नीचे गिर जाने के कारण सैकड़ों स्कूल बंद रहे. यूरोप के सबसे बड़े हवाई अड्डे हीथ्रो ने चेताया कि कुछ उड़ान रद्द होंगी, क्योंकि रविवार की बर्फबारी के कारण जिन उड़ानों की रवानगी में देरी हुई उन्हें रवाना किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : कश्मीर घाटी में अगले सप्ताह भारी बर्फबारी और बारिश होने की संभावना

हीथ्रो ने यात्रियों से अपने एयरलाइंस के संपर्क में रहने को कहा है.  उधर, 'नेशनल रेल'  ने कहा कि खराब मौसम के कारण इंग्लैंड और वेल्स में यात्रा प्रभावित हो रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com