रियाध, सऊदी अरब:
वह अरबपति सऊदी राजकुमार ने अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है. गौरतलब है कि यह वही राजकुमार हैं जिन्होंने कुछ वक्त पहले ट्रंप को नकारते हुए कहा था कि उन्हें चुनाव की इस रेस से पीछे हट जाना चाहिए. बुधवार को ट्रंप की अनेपक्षित जीत के बाद राजकुमार अलवलीद बिन तलाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में लिखा कि 'डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुने गए. अतीत में मतभेद रहे लेकिन अमेरिका ने अपनी बात रखी. बधाई.'
आमतौर पर कम बोलने के लिए पहचाने जाने वाले सऊदी शाही परिवार में अलवलीद अपनी बात साफ तौर पर करने के लिए जाने जाते हैं. वह किंगडम होल्डिंग कंपनी के प्रमुख हैं जिसके सिटी ग्रुप और टाइम वॉर्नर जैसी बड़ी अमेरिकी कंपनियों में सरोकार हैं.
बता दें कि पिछले साल ट्रंप ने एक बयान में कहा था कि सभी मुसलमानों पर अस्थाई तौर पर अमेरिका में घुसने से रोक लगा देनी चाहिए. अलवलीद ने इस बयान को 'मुसलमानों के खिलाफ' बताते हुए ट्रंप को ट्वीट किया था कि 'आप सिर्फ रिपब्लिकन पार्टी के लिए ही नहीं, पूरे अमेरिका के लिए कलंक हैं. अमेरिकी चुनावी रेस से पीछे हट जाएं क्योंकि आप कभी नहीं जीतने वाले.'
ट्रंप भी पीछे नहीं हटे और ट्विटर पर उन्होंने जवाब दिया - नशीले राजकुमार अलवलीद तलाल अपने पिता के पैसों से हम अमेरिकी राजनेताओं को काबू में करना चाहते हैं. जब मैं चुना गया तो वह ऐसा नहीं कर पाएंगे. बाद में ट्रंप ने मुसलमानों को लेकर अपना रुख़ बदलते हुए ज़ोर दिया कि उन देशों के प्रवासियों पर रोक लगा देनी चाहिए जिनका 'आतंकवाद को लेकर प्रमाणित इतिहास है' और प्रवासियों की कड़ी जांच की जानी चाहिए.
President elect @realDonaldTrump whatever the past differences, America has spoken, congratulations & best wishes for your presidency.
— الوليد بن طلال (@Alwaleed_Talal) November 9, 2016
आमतौर पर कम बोलने के लिए पहचाने जाने वाले सऊदी शाही परिवार में अलवलीद अपनी बात साफ तौर पर करने के लिए जाने जाते हैं. वह किंगडम होल्डिंग कंपनी के प्रमुख हैं जिसके सिटी ग्रुप और टाइम वॉर्नर जैसी बड़ी अमेरिकी कंपनियों में सरोकार हैं.
बता दें कि पिछले साल ट्रंप ने एक बयान में कहा था कि सभी मुसलमानों पर अस्थाई तौर पर अमेरिका में घुसने से रोक लगा देनी चाहिए. अलवलीद ने इस बयान को 'मुसलमानों के खिलाफ' बताते हुए ट्रंप को ट्वीट किया था कि 'आप सिर्फ रिपब्लिकन पार्टी के लिए ही नहीं, पूरे अमेरिका के लिए कलंक हैं. अमेरिकी चुनावी रेस से पीछे हट जाएं क्योंकि आप कभी नहीं जीतने वाले.'
ट्रंप भी पीछे नहीं हटे और ट्विटर पर उन्होंने जवाब दिया - नशीले राजकुमार अलवलीद तलाल अपने पिता के पैसों से हम अमेरिकी राजनेताओं को काबू में करना चाहते हैं. जब मैं चुना गया तो वह ऐसा नहीं कर पाएंगे. बाद में ट्रंप ने मुसलमानों को लेकर अपना रुख़ बदलते हुए ज़ोर दिया कि उन देशों के प्रवासियों पर रोक लगा देनी चाहिए जिनका 'आतंकवाद को लेकर प्रमाणित इतिहास है' और प्रवासियों की कड़ी जांच की जानी चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डोनाल्ड ट्रंप, सऊदी अरब, राजकुमार अलवलीद बिन तलाल, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2016, Donald Trump, American Presidential Election 2016, Prince Alwaleed Bin Talal, Saudi Arab