फाइल फोटो
सना:
यमन के पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह की हूथी विद्रोहियों द्वारा हत्या किए जाने के बाद सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के विमानों ने मंगलवार को राजधानी सना में बमबारी की. शिया हूथी विद्रोही अब सना पर अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं. हाल ही में सालेह के समर्थकों और हूथी विद्रोहियो के बीच हिंसक झड़पें हुई थीं. निर्वासित जीवन जी रहे राष्ट्रपति अब्दुल रब मंसूर हादी ने यमन के लोगों का आह्वान किया है कि वे ईरान समर्थित हूथी विद्रोहियों के खिलाफ एकजुट हों. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि सना में राष्ट्रपति महल को निशाना बनाकर कम से कम सात बार हमले किए गए.
यह भी पढ़ें : हूती विद्रोहियों ने यमन से रियाद की ओर दागी बैलिस्टिक मिसाइल, सऊदी सेना ने मार गिराया
किसी के हताहत होने के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. बीते शनिवार को हूती विद्रोहियों और सालेह के वफादार बलों के बीच हुई लड़ाई में नागरिकों समेत कम से कम 40 लोग मारे गए थे और दर्जनों घायल हो गए थे.
यह भी पढ़ें : हूती विद्रोहियों ने यमन से रियाद की ओर दागी बैलिस्टिक मिसाइल, सऊदी सेना ने मार गिराया
किसी के हताहत होने के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. बीते शनिवार को हूती विद्रोहियों और सालेह के वफादार बलों के बीच हुई लड़ाई में नागरिकों समेत कम से कम 40 लोग मारे गए थे और दर्जनों घायल हो गए थे.