विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2018

पाकिस्तान में सऊदी अरब करने वाला है इतिहास का सबसे बड़ा निवेश

पाकिस्तान के एक मंत्री ने कहा कि सऊदी अरब से देश के इतिहास का सबसे बड़ा विदेशी निवेश होने जा रहा है.

पाकिस्तान में सऊदी अरब करने वाला है इतिहास का सबसे बड़ा निवेश
नई दिल्ली: पाकिस्तान के एक मंत्री ने कहा कि सऊदी अरब से देश के इतिहास का सबसे बड़ा विदेशी निवेश होने जा रहा है. 'डॉन' न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, असद उमर ने इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस पैकेज की घोषणा जल्द होगी.

उन्होंने कहा, "गेंद हमारे पाले में है. इसे कैबिनेट की मंजूरी के लिए अगले सप्ताह भेजा जाएगा और इसके बाद इसकी घोषणा की जाएगी." 

8 Points में समझिए गुरुद्वारा दरबार साहिब क्यों है सिखों के लिए इतना खास

मंत्री ने कहा कि उन्हें इस निवेश को जल्द करने के लिए अन्य लोगों के जरिए सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से लगातार संदेश मिल रहे हैं.

इनपुट - आईएएनएस

VIDEO: दाऊद और हाफिज सईद पर पूछे सवाल पर क्या बोले इमरान खान

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: