सऊदी अरब के विदेश मंत्रियों ने चरमपंथी संगठनों विशेषकर इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ संयुक्त रूप से कार्रवाई करने के लिए हामी भरी, लेकिन अमेरिका के साथ संभावित सहयोग के बारे में कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, काहिरा में रविवार को हुई बैठक में मंत्रियों ने चरमपंथी संगठनों को किसी भी तरह की वित्तीय सहायता या राजनीतिक रियायतें न देने पर सहमति जताई।
बैठक से पहले की रिपोर्ट में कहा गया है कि अरब देश आईएस के खिलाफ अमेरिका के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं, लेकिन सहयोग के तहत कोई स्पष्ट कदम उठाने के बारे में कुछ नहीं कहा गया।
अमेरिका ने रविवार को कहा कि वह चरमपंथी संगठन आईएस से लड़ने के लिए गठबंधन तैयार कर रहा है।
राष्ट्रपति ओबामा ने वेल्स में नाटो सम्मेलन में कहा कि आईएस के खतरे से निपटने के लिए केंद्रीय गठबंधन तैयार किया जाएगा और अमेरिका अलकायदा की तरह आईएस को भी नेस्तनाबूद कर देगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं