विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Mar 01, 2022

सैटेलाइट तस्वीरों में खुलासा: यूक्रेन की राजधानी कीव के पास 64 KM तक फैली रूसी सेना, घरों को लगा रही आग

यूक्रेन पर रूस के ताजा हमलों के बीच सोमवार को ली गई सैटेलाइट तस्वीरों में यह खुलसा हुआ है कि यूक्रेन की राजधानी कीव के उत्तर में 64 किलोमीटर तक  रूसी सैन्य काफिला तैनात है. एक दिन पहले बताया गया था कि रूसी सेना का काफिला 27 किलोमीटर लंबा है.

Read Time: 3 mins
सैटेलाइट तस्वीरों में खुलासा: यूक्रेन की राजधानी कीव के पास 64 KM तक फैली रूसी सेना, घरों को लगा रही आग
यूक्रेन की राजधानी कीव के उत्तर में 64 KM तक रूस की आक्रमणकारी सेना फैली हुई है.
नई दिल्ली:

यूक्रेन (Ukraine) पर रूस के ताजा हमलों (Russian Invasion) के बीच सोमवार को ली गई सैटेलाइट तस्वीरों (Satellite Images) में यह खुलासा हुआ है कि यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) के उत्तर में 64 किलोमीटर तक  रूसी सैन्य काफिला तैनात है. एक दिन पहले बताया गया था कि रूसी सेना का काफिला 27 किलोमीटर लंबा है. कीव पहले ही कई हमलों को झेल चुका है और लगातार रूसी हमलों का मुकाबला कर रहा है.

अमेरिकी स्पेस टेक्नोलॉजी कंपनी मैक्सार द्वारा जारी सैटेलाइट तस्वीरों में दिख रहा है कि रूसी सेना के काफिले ने एंटोनोव हवाई अड्डे से लेकर प्रिबिर्स्क शहर तक सड़क को कवर कर रखा है. मैक्सार ने कहा, "इवांकीव के उत्तर और उत्तर-पश्चिम में, जहां से काफिला गुजर रहा है, कई घरों और इमारतों को जलते हुए देखा जा सकता है."

179ug42o
कीव से लगभग 18 मील की दूरी पर रूसी काफिला एंटोनोव हवाई अड्डे के पास से प्रिबिर्स्क शहर तक सड़क के पूरे खंड को कवर करता है.

u374etk4इवांकीव के उत्तर और उत्तर-पश्चिम में कई घर और इमारतें जलती हुई दिखाई दे रही हैं, जहां से ये काफिला गुजर रहा है.

मैक्सार टेक्नोलॉजीज ने यह भी कहा कि दक्षिणी बेलारूस में अतिरिक्त जमीनी बलों की तैनाती और जमीन पर हमला करने वाली हेलीकॉप्टर इकाइयां देखी गईं, जो यूक्रेन की सीमा से 32 किलोमीटर से कम उत्तर में हैं.

m7lfkalg

बेलारूस के मजीर में बोकोव एयरफील्ड में रूस ने जमीनी हमला करने वाले हेलीकॉप्टर की तैनाती कर रखी है.

qqmsibdo
बेलारूस के खिलचिखा में भी रूसी ग्राउंड फोर्स का काफिला और उपकरण तैनात है.

Watch: विशाल रूसी तोप के सामने खड़ा हो गया यूक्रेनी नागरिक, हाथों से रोककर फिर सीना ताने बैठ गया सामने

पिछले गुरुवार को रूसी आक्रमण की शुरुआत के बाद से यूक्रेन की सेना ने राजधानी कीव के आसपास रूसी बलों के हमलों के खिलाफ केंद्रीय सड़कों का बचाव किया है. इस बीच, रूसी सेना ने सोमवार को यूक्रेन के नागरिकों से आग्रह किया कि वह कीव को छोड़ दें, ताकि राजधानी पर बिना बाधा के कब्जा किया जा सके. यूक्रेन का दावा है कि रूसी हमले में अब तक 350 नागरिकों की मौत हो चुकी है.

वीडियो: UNGA में रूस और यूक्रेन ने एक दूसरे पर साधा निशाना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
कब खत्‍म होगी ये जंग... गाजा में इजरायली हमलों में 40 फिलिस्तीनियों की मौत, 200 से ज्‍यादा घायल
सैटेलाइट तस्वीरों में खुलासा: यूक्रेन की राजधानी कीव के पास 64 KM तक फैली रूसी सेना, घरों को लगा रही आग
हवा में इतनी तेजी से हिला सिंगापुर एयरलाइंस का प्लेन, एक यात्री की मौत, 30 से ज्यादा जख्मी
Next Article
हवा में इतनी तेजी से हिला सिंगापुर एयरलाइंस का प्लेन, एक यात्री की मौत, 30 से ज्यादा जख्मी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;