यमन की राजधानी साना में गुरुवार को सरकार के समर्थन और विरोध में हजारों प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर आए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
साना:
यमन की राजधानी साना में गुरुवार को सरकार के समर्थन और विरोध में हजारों प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर आए। समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि साना विश्वविद्यालय के समीप राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह के समर्थन में 20,000 से ज्यादा लोगों ने प्रदर्शन किया जबकि सरकार विरोधी प्रदर्शनकारी तहरीर स्क्वे यर पर जुटे हुए थे। इसबीच, सरकार विरोधी 20,000 से अधिक लोगों ने शहर के बाब अल यमन इलाके से तहरीर स्क्वे यर तक रैली निकाली। गौरतलब है कि वर्ष 1978 से शासन कर रहे सालेह ने बुधवार को कहा था कि वह वर्ष 2013 में होने वाले चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे। साथ ही उन्होंने सत्ता की बागडोर अपने बेटे को न सौंपने की घोषणा की भी थी। सालेह ने विपक्षी दलों को विरोध प्रदर्शन न करने की भी चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि वह राष्ट्रीय सर्वसम्मति से सरकार बनाने पर विचार रहे हैं।