विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2015

पाकिस्तान में खिलौना बंदूक की बिक्री पर बैन

पाकिस्तान में खिलौना बंदूक की बिक्री पर बैन
प्रतीकात्मक चित्र
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के मुलतान जिले में खिलौना बंदूक के साथ सेल्फी ले रहे किशोर की पुलिस की गोली से हुई मौत के बाद खिलौना बंदूक की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

गौरतलब है कि सोमवार को फैसलाबाद शहर में 15-वर्षीय फरहान अपने एक दोस्त के साथ खिलौना बंदूक हाथ में थामकर सेल्फी ले रहा था, जब पुलिस ने डकैत समझकर बिना चेतावनी दिए उस पर गोली चला दी थी।

पुलिस ने बुधवार को मुलतान जिले में नोटिस जारी किया कि कोई भी दुकानदार खिलौना बंदूक नहीं बेचेगा और प्रतिबंधित खिलौनों की खरीद-बिक्री में शामिल लोगों को खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "इस तरह के खिलौनों की वजह से पुलिस आपराधिक मामलों में असमंजस में पड़ जाती है और इससे जान को खतरा होता है।"

अभिभावकों को भी हिदायत दी गई है कि बच्चों के लिए इस तरह के खिलौने नहीं खरीदें, जिससे उनकी जान को खतरा हो। फरहान पर गोली चलाने वाले पुलिस अधिकारी को हिरासत में लिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, खिलौना बंदूक, Pakistan, Toy Gun
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com