विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2016

भारत विरोधी टिप्‍पणी करने वाले पाक मूल के एक्‍टर ने मांगी माफी, ब्रिटिश पुलिस करेगी मामले की जांच

भारत विरोधी टिप्‍पणी करने वाले पाक मूल के एक्‍टर ने मांगी माफी, ब्रिटिश पुलिस करेगी मामले की जांच
लंदन: ब्रिटेन की पुलिस ने सोमवार को  कहा कि पाकिस्तान मूल के अभिनेता द्वारा सोशल मीडिया पर की गई भारत-विरोधी टिप्पणी की जांच वे संदिग्ध घृणा अपराध के रूप में करेंगे. हालांकि 'कोरोनेशन स्ट्रीट' स्टार ने अपनी 'अस्वीकार्य' भाषा के लिए माफी मांग ली है. कई सारे 'नस्लीय आक्रामक' ट्वीट के बाद मार्क अनवर को ब्रिटेन के सबसे लंबे टीवी सीरीज में से एक 'कोरोनेशन स्ट्रीट' से रविवार को निकाल दिया गया. इस मामले की जांच ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस करेगी.

ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, ''रविवार 25 सितंबर, 2016 को पुलिस को नस्लीय अपराध की शिकायत मिली. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है और जांच जारी है.''  'कोरोनेशन स्ट्रीट' में मुख्य मुसलमान किरदार 'शरीफ नजीर' की भूमिका निभाने वाले 45 वर्षीय अभिनेता ने इस पूरे मामले को लेकर माफी मांगी.

माफी वीडियो में अनवर ने कहा, ''शुक्रवार की शाम मेरे ट्वीट से जिन लोगों को ठेस पहुंची है, विशेष रूप से भारत के लोगों से मैं दिल से माफी मांगता हूं.'' उन्होंने कहा,''यह मेरी मंशा नहीं थी और भाषा अस्वीकार्य थी. मुझे लगता है कि मैंने कई लोगों, मेरे परिवार, मेरे दोस्त और मेरे पूर्व सहकर्मियों को ठेस पहुंचाई है. इसके लिए मैं दिल से माफी मांगता हूं.''

अनवर ने दावा किया, ''शुक्रवार की शाम मैंने समाचार में देखा कि कश्मीर में बच्चों को मलबे से निकाला जा रहा है, लोगों पर छर्रे वाली बंदूक चलायी जा रही है, महिलाएं अपने मृतकों पर शोक मना रही हैं. इसने मुझे गहरी चोट पहुंचाई और उस लम्हे में बहकर मैंने गुस्सा दिखाया.’’

उन्होंने कहा, ''मैंने जिस भाषा का प्रयोग किया, उसके लिए फिर से माफी मांगता हूं. लेकिन कश्मीर के लोगों के लिए मेरी भावनाएं सच्‍ची हैं. मैं आशा करता हूं कि जितने लोगों को मैंने ठेस पहुंचाई है, वे मुझे माफ कर देंगे.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मार्क अनवर, कोरोनेशन स्‍ट्रीट, पाकिस्‍तान मूल का ब्रिटिश एक्‍टर मार्क अनवर, Marc Anwar, Coronation Street