विज्ञापन

भारत-अमेरिका संबंधों को आगे बढ़ाने को लेकर उत्साहित एस जयशंकर, कहा - ट्रंंप प्रशासन की है इसमें रुचि

जयशंकर से जब 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह के दौरान उन्हें पहली पंक्ति में सीट दिए जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने भारतीय पत्रकारों से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विशेष दूत के साथ स्वाभाविक रूप से बहुत अच्छा व्यवहार किया जाता है.’’

भारत-अमेरिका संबंधों को आगे बढ़ाने को लेकर उत्साहित एस जयशंकर, कहा - ट्रंंप प्रशासन की है इसमें रुचि
(फाइल फोटो)
वॉशिंगटन:

भारत-अमेरिका संबंधों के भविष्य को लेकर उत्साहित विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि नए ट्रंप प्रशासन की इस संबंध को आगे बढ़ाने में स्पष्ट रुचि है. जयशंकर से जब 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह के दौरान उन्हें पहली पंक्ति में सीट दिए जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने भारतीय पत्रकारों से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विशेष दूत के साथ स्वाभाविक रूप से बहुत अच्छा व्यवहार किया जाता है.''

जयशंकर (70) अमेरिका सरकार के निमंत्रण पर यहां आए थे और उन्होंने शपथग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किया.

विदेश मंत्री ने कहा कि पिछले तीन दिनों में उन्हें ट्रंप प्रशासन के लगभग आधा दर्जन कैबिनेट मंत्रियों से मिलने का अवसर मिला.

जयशंकर ने कहा कि साफ तौर पर रिश्ते को आगे बढ़ाने में दिलचस्पी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com