विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2015

रूस के रिसर्चर का खुलासा, यूएस कर रहा है दुनियाभर के एक लाख कंप्यूटरों की जासूसी

नई दिल्ली:

रूस के रिसर्चर ने अमेरिका को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। खबरों के मुताबिक, अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी एनएसए दुनियाभर के लगभग एक लाख कंप्यूटरों की जासूसी कर रही है। इसके लिए कंप्यूटरों में जासूसी में सक्षम सॉफ्टनेयर इंस्टॉल किए हैं।

भारत, रूस, पाकिस्तान सहित दुनिया के कई देशों के लोगों के कंप्यूटर की जासूसी की जा रही है। अख़बार न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, खुफिया एजेंसी साल 2008 से कंप्यूटरों की जासूसी कर रहे हैं।

खुलासे के बाद एनएसए की प्रवक्ता ने कहा कि एनएसए की गतिविधियां किसी खास मकसद से अपने विरोधियों पर नजर रखने के लिए होती हैं। इससे पहले भी कई बार अमेरिका की जासूसी के मामले सामने आए हैं। जासूसी के मामले में पिछले साल ट्विटर ने एनएसए पर मुकदमा दायर किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एनएसए, अमेरिका, अमेरिका की जासूसी, रूस, NSA, US, US Spying Programme
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com