व्लादिमीर पुतिन की फाइल तस्वीर
मॉस्को:
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने केरल के मंदिर में आग लगने से हुई भीषण त्रासदी पर शीर्ष भारतीय नेताओं को अपने शोक से अवगत कराया। इस हादसे में 100 से अधिक लोग मारे गए।
क्रेमलिन प्रेस सेवा की खबर के अनुसार, पुतिन ने केरल में एक हिंदू मंदिर में आग लगने के कारण बड़ी तादाद में लोगों के मारे जाने की घटना पर अपने समकक्ष राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने शोक से अवगत कराया।
रूसी राष्ट्रपति ने हादसे के शिकार लोगों के परिवारों और उनके मित्रों के प्रति सहानुभूति एवं सहयोग जताते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। केरल में कोल्लम के पास पुत्तिंगल देवी मंदिर परिसर में भीषण विस्फोट होने और आग लगने के कारण 100 से अधिक लोग मारे गए और 350 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं।
मंदिर में महोत्सव के आयोजन और आतिशबाजी का कार्यक्रम देखने के लिए हजारों की तादाद में लोग जमा थे। उल्लेखनीय है कि पुत्तिंगल देवी मंदिर में आतिशबाजी के दौरान निकली चिंगारी से पटाखों और ज्वलनशील पदार्थों से भरे भंडार कक्ष में आग लगने से यह हादसा हुआ।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
क्रेमलिन प्रेस सेवा की खबर के अनुसार, पुतिन ने केरल में एक हिंदू मंदिर में आग लगने के कारण बड़ी तादाद में लोगों के मारे जाने की घटना पर अपने समकक्ष राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने शोक से अवगत कराया।
रूसी राष्ट्रपति ने हादसे के शिकार लोगों के परिवारों और उनके मित्रों के प्रति सहानुभूति एवं सहयोग जताते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। केरल में कोल्लम के पास पुत्तिंगल देवी मंदिर परिसर में भीषण विस्फोट होने और आग लगने के कारण 100 से अधिक लोग मारे गए और 350 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं।
मंदिर में महोत्सव के आयोजन और आतिशबाजी का कार्यक्रम देखने के लिए हजारों की तादाद में लोग जमा थे। उल्लेखनीय है कि पुत्तिंगल देवी मंदिर में आतिशबाजी के दौरान निकली चिंगारी से पटाखों और ज्वलनशील पदार्थों से भरे भंडार कक्ष में आग लगने से यह हादसा हुआ।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
केरल, कोल्लम मंदिर अग्निकांड, मंदिर हादसा, नरेंद्र मोदी, व्लादिमीर पुतिन, Kollam Temple Fire, Kerala Temple Fire, Narendra Modi, Vladimir Putin