विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2019

गाय दें बढ़िया दूध इसके लिए ढूंढ निकाला यह अनोखा तरीका

गायों (Cows) पर यह एक्सपेरिमेंट मॉस्को के उत्तरपश्चिम में स्थित क्रास्नोगोरस्क के एक खेत में किया गया था. इन गॉगल्स को गाय के सिर के आधार पर बनाया जाता है.

गाय दें बढ़िया दूध इसके लिए ढूंढ निकाला यह अनोखा तरीका
अच्छी गुणवत्ता के लिए गायों को पहनाए गए वर्चुअल रियलिटी गोगल्स (Virtual Reality Goggles).
नई दिल्ली:

मास्को एग्रीकल्चर मिनिस्ट्री (Moscow Agriculture Ministry) ने हाल ही में एक रिसर्च की है, जिसमें सामने आया है कि सर्दियों में ठंड की वजह से गाय (Cow) के दूध की मात्रा और गुणवत्ता पर असर पड़ता है. इस वजह से उन्होंने गाय की गुणवत्ता को सर्दियों में बेहतर बनाने के लिए उन्हें वर्चुअल रियेलिटी गॉगल्स (Virtual Reality Goggles) पहनाए और इससे वाकई में गाय के दूध की मात्रा और गुणवत्ता में सुधार देखा गया. 

यह भी पढ़ें: चिड़ियाघर में महिला के ऊपर चढ़ गया भालू, हंसने लगे लोग तो किया ऐसा... देखें Video

टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस वजह से रूस अपने यहां गायों को वर्चुअल रियलिटी गॉगल्स पहना रहे हैं, जिसमें गायों को अधिक सर्दी वाला दिन भी गर्मी वाला दिन दिखता है और इससे उनका मूड अच्छा होता है और वो अच्छी गुणवत्ता का दूध देती हैं. 

द मॉस्को टाइम्स के अनुसार, विशेषज्ञों ने वीआर प्रयोग (Virtual Experiment) के दौरान गायों में ''कम चिंता'' और "भावनात्मक तौर पर सुधार" देखा. गायों पर यह एक्सपेरिमेंट मास्को के उत्तरपश्चिम में स्थित क्रास्नोगोरस्क के एक खेत में किया गया था. इन गॉगल्‍स को गाय के सिर के आधार पर बनाया जाता है. इस एक्सपेरिमेंट के सकारात्मक परिणाम आने के बाद मिनिस्ट्री अब रशिया के सभी घरेलू डेयरी उत्पादन उद्योगों में इसका इस्तेमाल शुरू करेगी. 

आपको बता दें, इससे पहले भी गायों को शांत रखने के लिए कई तरह के साधनों का उपयोग किया जाता रहा है. उदाहरण के लिए, अमेरिका में गायों को शांत रखने के लिए खेतों में उनकी मालिश की जाती थी. इसके अलावा, मॉस्को के उपनगरीय क्षेत्रों के खेतों में गायों को आराम देने के लिए शास्त्रीय संगीत का प्रयोग किया जाता था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com