विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2018

जासूसी विवाद के बीच रूस के निष्कासित राजनयिक अमेरिका से स्वदेश लौटे

न्यूयॉर्क महावाणिज्य दूतावास और संयुक्त राष्ट्र में तैनात राजनयिकों और उनके परिजनको लेकर एक और विमान के आने की संभावना है.

जासूसी विवाद के बीच रूस के निष्कासित राजनयिक अमेरिका से स्वदेश लौटे
प्रतीकात्मक फोटो.
मॉस्को: अमेरिका से निष्कासित राजनयिकों और उनके परिजनों को लेकर एक विमान रविवार को मॉस्को में उतरा. रूस की संवाद समिति ने कहा कि नुकोवो हवाई अड्डे पर उतरे विमान में वॉशिंगटन में रूसी दूतावास के राजनयिक सवार थे. न्यूयॉर्क महावाणिज्य दूतावास और संयुक्त राष्ट्र में तैनात राजनयिकों और उनके परिजनको लेकर एक और विमान के आने की संभावना है.

यह भी पढ़ें : रूस अमेरिका के 60 राजनयिकों को निकालेगा, अमेरिकी वाणिज्य दूतावास करेगा बंद

अमेरिका ने पिछले हफ्ते 60 रूसी राजनयिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया था जो ब्रिटेन और इसके सहयोगी देशों द्वारा रूस के राजनयिकों को बड़े पैमाने पर निष्कासित करने की प्रक्रिया का हिस्सा हैं. ब्रिटेन में रूस के एक पूर्व जासूस और उसकी बेटी को जहर देने के बाद ब्रिटेन ने यह कदम उठाया था. ब्रिटेन का आरोप है कि मामले में रूस की संलिप्तता है.

यह भी पढ़ें : ब्रिटेन में पूर्व जासूस को जहर देने का मामला : रूस ने भी 23 देशों के राजनयिकों को निकाला बाहर

मॉस्को ने इससे इनकार किया और जवाबी कार्रवाई में पश्चिमी देशों के राजनयिकों को निष्कासित करने का आदेश दिया है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com