Russia Ukraine War: यूक्रेन (Ukraine) के पूर्वी डोनबास (Donbas) में भीषण युद्ध जारी है. नई सैटेलाइट तस्वीरें रूसी आर्टिलरी के हमले (Russian Artillery Attack) को दर्शाती है. क्रेमलिन अब भी डोनबास-लुहान्स्क क्षेत्र (Donbas Luhansk region) में यूक्रेन के नियंत्रण वाले भी सबसे बड़े शहर सेवेरोडनेटस्क पर अपने हमलों और संचालन पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.
सोमवार को 24 घंटे की अवधि में मैक्सार टेक्नोलॉजीज द्वारा एकत्र की गई हाई रेजोल्यूशन तस्वीरें सेवेरोडोनेटस्क शहर और एक अस्पताल के आसपास आर्टिलरी गोलाबारी से क्षतिग्रस्त इमारतों को दिखाती हैं. टूटी छत और जलती इमारतों की तस्वीरें दिखाती हैं कि कैसे इस इलाके को भीषण गोलाबारी ने बर्बाद कर दिया है.
सेवेरोडोनेटस्क एक औद्योगिक केंद्र के रूप में जाना जाता है और रूस की योजना के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके गिरने से डोनेट्स्क के मुख्य शहर क्रामाटोर्स्क के लिए रास्ता खुल जाएगा. सेवेरोडोनेटस्क का कम से कम 70 फीसदी इलाका रूस के नियंत्रण में होने की सूचना है, हालांकि यूक्रेनी की सेनाएं लड़ाई में वापसी कर रही हैं.
सेवेरोडोनेटस्क से सिर्फ 20 मिनट की दूरी पर एक शहर रुबिजन में रूस के आक्रमण के प्रभाव को तस्वीरों में देखा जा सकता है.
इससे पहले की तस्वीर हमले से पूर्व की है. इसमें इमारतें बिलकुल ठीक नजर आ रही हैं, वहीं मैक्सार द्वारा दूसरी तस्वीर विनाश को दिखाती है.
ऊपर दिख रही तस्वीर में 24 घंटे पहले जिस जगह पर इमारतें थीं, वहां पर अब सिर्फ मलबा बचा है.
रूसी सेना हमलों को अंजाम देने के लिए मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर या एमआरएल का इस्तेमाल कर रही है. नीचे की तस्वीर में सेवेरोडोनेटस्क से करीब 11 किलोमीटर उत्तर पूर्व में एमआरएल को हरे-भरे खेतों में देखा जा सकता है, जिसमें रॉकेट पॉड्स सेवेरोडोनेटस्क की ओर हैं. इन एमआरएल में से एक के पीछे जमीन पर झुलसने के निशान हाल की फायरिंग गतिविधि का स्पष्ट संकेत हैं.
हवा में धुएं के साथ दक्षिण पश्चिमी यूक्रेन के डोलिना शहर के आसपास कम से कम सात तोपखाने हमले देखे जा सकते हैं. सैटेलाइट तस्वीरों में सिवरस्की डोनेट नदी और बोगोरोडिचने शहर के पास भारी गोलाबारी भी देखी जा सकती है, जो स्लोवायांस्क के उत्तर-पश्चिम में स्थित है.
इस क्षेत्र की तस्वीरों में हरे भरे मैदानों में पड़े गड्ढे तोपखाने के हमले को दिखाते हैं.
डोवेनके में एक बम से 40 मीटर व्यास का गड्ढा हो गया है, वहीं हाल ही की गोलाबारी से इमारतें ध्वस्त हो गई हैं.
रूस के आक्रमण के शुरुआती दौर में यूक्रेन की राजधानी कीव और खारकीव से पीछे हटने के बाद क्रेमलिन ने बड़े पैमाने पर डोनबास पर अपने हमले को केंद्रित किया है. रूस का दावा है कि वह क्षेत्र को मुक्त करने के मिशन पर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं