मास्को:
रूसी अंतरिक्ष यान सोयूज टीएमए-22 ने बुधवार को चालक दल के दो रूसी और एक अमेरिकी सदस्य को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) पर उतारा। कई तकनीकी नाकामियों के बाद रूस ने अपने मानव रहित अंतरिक्ष कार्यक्रम को स्थगित कर दिया था लेकिन यह मिशन बिना किसी बाधा के पूरा हो गया। रूसी अंतरिक्ष एजेंसी के एक प्रवक्ता ने एएफपी से कहा, अंतरिक्ष यान भारतीय समयानुसार सुबह दस बजकर चौवन मिनट पर आईएसएस पर उतरा। सबकुछ सामान्य तरीके से संपन्न हुआ। रूसी विमान नियंत्रण केंद्र ने एक बयान में कहा, आईएसएस तक पहुंचने और वहां उतरने की प्रक्रिया मिशन नियंत्रण केंद्र की निगरानी में स्वचालित तरीके से की गई।