विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2018

नए प्रतिबंधों से गुस्साए रूस ने कहा- अमेरिका को मुंहतोड़ जवाब देंगे

पेस्कोव ने कहा, "राष्ट्रपति कार्यालय इन प्रतिबंधों के परिणामों पर करीब से नजर बनाए हुए है. सरकार इन प्रतिबंधों के नकारात्मक प्रभावों को कम करने के लिए हर आवश्यक प्रयास कर रही है."

नए प्रतिबंधों से गुस्साए रूस ने कहा- अमेरिका को मुंहतोड़ जवाब देंगे
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ( फाइल फोटो)
पटना: अमेरिका द्वारा रूस पर लगाए गए नए प्रतिबंधों पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रपति कार्यालय ने सोमवार को कहा कि रूस इस कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देगा. समाचार एजेंसी तास ने रूस के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव के हवाले से बताया कि ये प्रतिबंध वैधता के दृष्टिकोण से अपमानजनक हैं और सभी नियमों का उल्लंघन करते हैं."

रूस के साथ मिसाइल सौदा पूरा हुआ : तुर्की

पेस्कोव ने कहा, "राष्ट्रपति कार्यालय इन प्रतिबंधों के परिणामों पर करीब से नजर बनाए हुए है. सरकार इन प्रतिबंधों के नकारात्मक प्रभावों को कम करने के लिए हर आवश्यक प्रयास कर रही है." सिन्हुआ के मुताबिक, उन्होंने कहा कि रूस इस स्थिति का विश्लेषण करने के लिए कैबिनेट के साथ मिलकर काम कर रही है. 
वीडियो : लेनिन कौन है?

गौरतलब है कि अमेरिकी वित्त विभाग ने शुक्रवार को रूस के 38 नागरिकों और कंपनियों पर नए प्रतिबंध लगा दिए थे, जिसमें सात कारोबारी और 17 वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल थे.  रूस के प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव ने सोमवार को कहा कि रूस मौजूदा कारोबारी समझौतों और प्रक्रियाओं के दायरे में इसका जवाब देगा. 




(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: