विज्ञापन
This Article is From May 29, 2013

रूस ने सीरिया से 130 लोगों को बाहर निकाला

मॉस्को: रूस ने मंगलवार को सीरिया से करीब 130 रूसी और दूसरे पूर्व सोवियत गणराज्यों के नागरिकों को सीरिया से बाहर निकाल लिया। रूस के आपातकालीन मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि लोग सीरिया में जारी गृहयुद्ध को देखते हुए देश छोड़ना चाहते थे।

रूसी प्रवक्ता इरीना रोजियस ने बताया कि सीरिया के पश्चिमोत्तर शहर लताकिया से 128 यात्रियों को लेकर रूसी विमान इल्युशिन आई 1-62 ने उड़ान भरी।

मंगलवार को 20 मिट्रिक टन से भी ज्यादा की राहत सामग्रियों के साथ दो रूसी विमान सीरिया भी पहुंचे।

सीरिया में चल रहे गृह युद्ध के कारण जनवरी महीने से लेकर अब तक रूस और दूसरे सोवियत गणराज्यों के करीब 380 नागरिक  सीरिया छोड़ चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रूस, सीरिया में हिंसा, सीरिया, Russia, Syria, Violence In Syria