
- रूस के कामचटका प्रायद्वीप पर रिक्टर स्केल पर 8.8 तीव्रता का भूकंप आया जो अत्यंत शक्तिशाली था.
- इस भूकंप के कारण रूस, जापान और अमेरिका के तटीय क्षेत्रों में सुनामी की लहरें उठीं.
- कामचटका के एक अस्पताल में भूकंप के दौरान डॉक्टरों ने सर्जरी जारी रखी. यह वीडियो वायरल है.
रूस में बुधवार को दुनिया के अब तक के सबसे शक्तिशाली भूकंपों में से एक आया. रूस के सुदूर पूर्वी इलाके कामचटका प्रायद्वीप पर आए इस भूकंप को रिक्टर स्केल पर 8.8 मापा गया. इस भूकंप ने रूस से लेकर जापान और अमेरिका तक के तटीय इलाकों में सुनामी ला दी. इस बीच सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आ रहे हैं जो दिखा रहे हैं कि भूकंप और सुनामी के वक्त कैसा मंजर दिखा. एक ऐसा ही वीडियो कामचटका के एक हॉस्पिटल से आया है जहां शक्तिशाली भूकंप के दौरान भी सर्जरी करते डॉक्टरों ने अपनी मजबूत मानसिकता दिखाई और शांत रहे. जब पूरा हॉस्पिटल भूकंप के झटकों को महसूस कर रहा था तब भी डॉक्टरों ने सर्जरी नहीं रोकी. रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मरीज की हालत ठीक है. यह वीडियो क्षेत्रीय स्वास्थ्य मंत्री ओलेग मेलनिकोव ने अपने आधिकारिक टेलिग्राम चैनल पर पोस्ट किया है.
भूकंप में भी नहीं रुकी सर्जरी
— NDTV India (@ndtvindia) July 30, 2025
रूस के कामचटका में 8.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे कई देशों में सुनामी आ गई. इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हॉस्पिटल के डॉक्टर भूकंप के दौरान भी सर्जरी करते दिखे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मरीज सुरक्षित है और डॉक्टरों का साहस प्रशंसा… pic.twitter.com/0Ud8ee8oJ2
भूकंप के बाद सुनामी की दस्तक
रूस के सुदूर पूर्व में आए इस भूकंप से प्रशांत क्षेत्र में चार मीटर (12 फीट) तक की सुनामी आई और अमेरिका के हवाई से जापान तक लोगों को तटीय क्षेत्र से निकाला जाने लगा. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (U.S. Geological Survey) के अनुसार, रूस के सुदूर कामचटका प्रायद्वीप पर पेट्रोपावलोव्स्क में सुबह 8.8 तीव्रता का भूकंप आया और यह रिकॉर्ड किए गए 10 सबसे बड़े भूकंपों में से एक था. रूसी अधिकारियों ने कहा कि भूकंप के बाद सुनामी आई और सेवेरो-कुरिल्स्क के बंदरगाह शहर में बाढ़ आ गई, जबकि स्थानीय मीडिया ने कहा कि कामचटका के एलिजोव्स्की जिले में तीन से चार मीटर के बीच की समुंद्री लहरों की ऊंचाई दर्ज की गई.
संयुक्त राज्य अमेरिका, मैक्सिको और इक्वाडोर सहित उत्तर और दक्षिण अमेरिका में प्रशांत तटरेखा वाले देशों के अधिकारियों ने लोगों को खतरे वाले समुद्र तटों से बचने के लिए चेतावनी जारी की. जापान में, लगभग 20 लाख लोगों को घर खाली करने की सलाह दी गई, और कई लोग कार से या पैदल ही ऊंचे स्थानों पर चले गए. जापान की मौसम एजेंसी ने कहा कि 1.3 मीटर ऊंची सुनामी उत्तरी इवाते प्रान्त में एक बंदरगाह तक पहुंच गई. लेकिन दोपहर तक किसी के घायल होने या क्षति की सूचना नहीं थी.
अमेरिका के हवाई में, गवर्नर जोश ग्रीन ने कहा कि एहतियात के तौर पर माउई द्वीप के अंदर और बाहर उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. उन्होंने कहा, "अब तक हमने कोई दूसरी लहर (wave of consequence) नहीं देखी है," उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सब कुछ स्पष्ट करने में कम से कम दो-तीन घंटे लगेंगे. ग्रीन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "अभी तक, हालांकि, बहुत अच्छा है... हमने अभी भी बिग आइलैंड के पार कोई लहर गतिविधि नहीं देखी है."
यह भी पढ़ें: जैसे प्याले में तूफान... भूकंप से कैसे हिलता है समंदर, कैसे आती है सुनामी?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं