विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2017

रूस सितंबर के अंत तक नष्ट कर सकता है सभी रासायनिक हथियार : स्टेट कमीशन

इस काम को पूरा करने की बिल्कुल सटीक तारीख कुछ दिनों में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा घोषित की जाएगी. 

रूस सितंबर के अंत तक नष्ट कर सकता है सभी रासायनिक हथियार : स्टेट कमीशन
प्रतीकात्मक तस्वीर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कहा : हमारा अंतर्राष्ट्रीय करार 31 दिसंबर, 2018 को समाप्त हो रहा है.
70,500 टन रासायनिक हथियारों के भंडार दुनियाभर में हैं.
एक शीर्ष अधिकारी ने यह घोषणा की.
मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द ही अपने देश के रासायनिक हथियारों को खत्म करने की तारीख तय कर सकते हैं. रूस सितंबर के अंत तक अपने सभी रासायनिक हथियारों के भंडार को नष्ट कर सकता है. एक शीर्ष अधिकारी ने यह घोषणा की. रासायनिक निरस्त्रीकरण के स्टेट कमीशन के अध्यक्ष मिखाइल बाबिच ने गुरुवार को कहा, 'देश के प्रमुख द्वारा अधिकृत रासायनिक हथियारों को नष्ट करने का कार्यक्रम तय समय से पहले पूरा हो जाएगा, हालांकि हमारा अंतर्राष्ट्रीय करार 31 दिसंबर, 2018 को समाप्त हो रहा है. मुझे लगता है कि हम इसे इस महीने के अंत कर पूरा कर लेंगे.' 

समाचार एजेंसी स्पुतनिक के मुताबिक, बाबिच ने इस बात का जिक्र किया कि इस काम को पूरा करने की बिल्कुल सटीक तारीख कुछ दिनों में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा घोषित की जाएगी. 

यह भी पढ़ें : सीरिया में रासायनिक हथियार हमला मामले में रूस की मिलीभगत की जांच कर रहा अमेरिका

बाबिच ने मार्च में कहा था कि करीब 70,500 टन रासायनिक हथियारों के भंडार दुनियाभर में हैं, जिसमें 40,000 टन रूस में और 27,000 टन अमेरिका में हैं, बाकी अन्य देशों में हैं.

VIDEO : रूस हमारा सबसे बड़ा सैन्य सहयोगी : पीएम मोदी

जून में रूस के रासायनिक हथियारों के सुरक्षित भंडारण व निरस्त्रीकरण संघीय प्रशासन ने कहा था कि रूस पहले ही अपने 98.9 फीसदी रासायनिक हथियारों का भंडार नष्ट कर चुका है, जबकि बाकी हथियार के भंडार 2017 के अंत तक नष्ट कर दिए जाएंगे.(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: