विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2017

रूस ने परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग पर समझौते को मंजूरी दी

रूस ने परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग पर समझौते को मंजूरी दी
प्रतीकात्मक फोटो
मास्को: रूस ने परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण इस्तेमाल से संबंधित एक समझौते को मंजूरी दे दी है. रूस के प्रधानमंत्री दमित्रि मेदवेदेव ने इससे संबंधित समझौते के मसौदे पर हस्ताक्षर किए. यह समझौता 'कॉमनवेल्थ ऑफ इंडिपेंडेंट स्टेट्स' के बीच हुआ है, जो एक क्षेत्रीय संगठन है. इसका गठन सोवियत संघ के विघटन के दौरान हुआ था और इसमें सोवियत संघ से अलग हुए नौ स्वतंत्र देश शामिल हैं, जबकि दो इसके सहभागी देश (यूक्रेन व तुर्कमेनिस्तान) हैं.

रूस की सरकार ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि यह समझौता शांतिपूर्ण प्रयोजनों के लिए परमाणु ऊर्जा के इस्तेमाल के संबंध में सदस्य देशों के सिद्धांतों को स्थापित करता है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com